बाँदा – पुलिस के द्वारा किया गया यातायात माह का शुभारंभ 

बांदा – पूरे उत्तर प्रदेश में जिस तरह से आए दिन सड़क हादसों की भरमार लगी रहती है उसी को देखते हुए सरकार के द्वारा पूरे वर्ष में एक माह यातायात माह के रूप में मनाए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी जिसके तहत यह यातायात माह साल के नवंबर माह में मनाया जाना सुनिश्चित किया गया था इस यातायात माह के तहत लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए जागरूक किया जाता है सड़क के यातायात के नियमों को पालन कराने के लिए लोगों से अपील की जाती है और ना मानने वालों पर चालान की भी प्रक्रिया की जाती है इसी के तहत आज बांदा जनपद में भी यातायात माह का शुभारंभ किया गया है जिसमें पूरे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया है कि आज यातायात नवंबर माह की शुरुआत की गई है इसके तहत जनपद के समस्त पुलिसकर्मियों वाह यातायात के स्टाफ के द्वारा लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा जनपद के सभी लोगों को यातायात के नियमों के बारे में समझाया वह बताया जाएगा इसके लिए हम लोगों के द्वारा स्कूलों ट्रांसपोर्टरों व अन्य संस्थाओं में जा जाकर यातायात के नियमों के बारे में बताने का काम किया जाएगा और यह भी बताया जाएगा की सड़क पर चलते समय किन किन नियमों का ध्यान रखना चाहिए और किन नियमों का पालन करना चाहिए जिन लोगों के द्वारा यातायात के नियमों का पालन नहीं किया जाएगा उन लोगों के खिलाफ चालान की भी प्रक्रिया इसके तहत की जाती है जिसमें चालान के आधार पर नियम का पालन ना करने वाले लोगों से धन वसूल कर सरकारी राजस्व में जमा करने का भी काम किया जाता है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *