जालौन – पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता। अबैध रूप से शराब तश्करी करने बाले गिरोह का किया भंडाफोड़।

जालौन – पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश में चलाये जा अभियान को पुलिस अधीक्षक जालौन बखुवी से पालन करा रहे है। पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने सभी थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया है कि किसी भी हालत में अबैध रूप से बेची जा रही शराब को नहीं बेचने दिया जाए जो लोग इस अबैध कारोबार में लिप्त है उनके खिलाफ शक्ति से कार्यवाही करते हुए उनको जेल भेजा जाए। वहीं आज एट पुलिस एबम सर्विलांश सेल की संयुक्त टीम द्वारा अंतर्जनपदीय शराब तस्करों को चार हजार लीटर ओपी कैमिकल व अबैध शराब बनाने के उपकरण के साथ ग्रिफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। मुखविर की सटीक सूचना पर थाना एट क्षेत्र के हाईवे से हरदोई गूजर जाने बाले मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के पास अबैध अपमिश्रित शराब बनाने बाले पदार्थ सहित चार ब्यक्ति को ग्रिफ्तार किया गया जिसकी निशान देही पर अजनारा ग्राम स्थित फूलसिंह के खेत पर बनी झोपड़ी से 74 ब्लाडर ओपी केमिकल नकली शराब बनाने के उपकरण व विभिन्न देशी शराब बनाने के स्टीकर मार्का होलोग्राम ढक्कन बारकोड इत्यादि बरामद किया गया पकड़े गए युबकों का है आपराधिक इतिहास संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर की गयी कार्यवाही।

repoter – रामजी व्यास

जालौन (उत्तर प्रदेश)

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *