लद्दाख में भारत से उलझे चीन को करारा जवाब भारतीय सैनिकों द्वारा

भाजपा नेत्री ज्योत्सना गोगिया से खास मुलाकात

ज्योत्सना गोगिया ने बताया लद्दाख में भारत से उलझे चीन को न केवल सामरिक पर बल्कि आर्थिक मोर्चे में भी करारी मार पड़ी है। चीन के खिलाफ की गई डिजिटल स्टॅाइक में 200 से ज्यादा पॉपुलर चीनी ऐप्स पर पाबंदी लगा दी गई। भारत मे बैन हुए टिकटॉक और पबजी को चीन के अधिनायकवादी साम्राज्य की पहचान माना जाता है। इसके बाद दूसरी स्ट्राइक के जरिए चीनी कंपनियों से जुड़े कई सरकारी टेंडरों को तत्काल रद्द कर दिया गया।

तीसरी स्ट्राइक में भारतीय सेना ने शौर्य का प्रदर्शन करते हुए लद्दाख में अग्रिम मोर्चों पर तैनात कई महत्वपूर्ण चोटियों पर कब्जा कर चीन को उसके बौने कद का आभास करा दिया।

भाजपा नेत्री ज्योत्सना गोगिया से खास मुलाकात मैं उन्होंने बताया कि कैसे भारत ने चीन को सबक सिखाया

केवल आर्थिक ही नहीं, बल्कि भारतीय सेना ने सामरिक क्षेत्र में भी चीन को कड़ा सबक सिखाया है। लद्दाख में सीमा विवाद को बढ़ाकर पैंगोंग इलाके में अवैध कब्जा किए चीन को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना ने कई महत्वपूर्ण चोटियों पर अपनी पकड़ को मजबूत बना लिया है। पैंगोंग के दक्षिणी इलाके में स्थित ब्लैक टॉप और उसके आसपास के महत्वपूर्ण रणनीतिक पोस्ट पर भारतीय सेना जमी हुई है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *