दिल्ली हिंदू आध्यात्मिक और सेवा फाउंडेशन (एचएसएसएफ) व् पर्यावरण संरक्षण गतिविधी द्वारा प्रकृति वंदन कार्यक्रम आयोजित

सबला उत्कर्ष समाचार राजश्री राहुल चौधरी

प्रकृति वंदन कार्यक्रम आयोजित – दिल्ली
हिंदू आध्यात्मिक और सेवा फाउंडेशन (एचएसएसएफ) व् पर्यावरण संरक्षण गतिविधी द्वारा दिनाक: 30 अगस्त, रविवार को प्रातः 10:00 से 11:00 प्रकृति वंदन कार्यक्रम का आयोजन सम्पूर्ण भारत में किया गया। देश भर से लोगों ने अपने घर या नियुक्त ज़िले से पर्यावरण, वन, सम्पूर्ण जीव एवं सृष्टि के संरक्षण के लिए ‘प्रकृति वंदन’ कर परिक्रमा की और प्रकृति के किसी भी जीव, जन्तु, जल या वृक्ष का पूजन कर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया।


कार्यक्रम में विशेष रूप से सरसंघचालक माननीय मोहनराव जी भागवत द्वारा देश को प्रकृति संरक्षण हेतु संबोधित किया गया। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य गण ऋषिपाल डडवाल जी, सांसद हंसराज हंस जी, चंद्रप्रकाश जी व् जयकुमार जी और दिल्ली पर्यावरण गतिविधि से पर्यावरणविद मोहित रलन, संदीप बालियान, राममोहन जी सभी उपस्थित रहे। प्रकृति वंदन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पर्यावरण प्रहरी विभिन्न जिलों और संस्थाओं (जे एन यू, इगनू), यमुना जी कालिंदीकुंज घाट से जुड़े, और देश भर से लाखों लोगों ने जागरूकता का प्रमाण दिया और संकल्प लिया। इस स्तर पे आयोजित इस कार्यक्रम से उम्मीद है कि देश-विदेश के लोगों में प्रकृति और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और हम प्रकृति का संरक्षण करने में सफल होंगे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *