हिंदुस्तानी दिवाली – केवल भारतीय सामान से चीन को त्योहारी सीजन में 40हजार करोड के व्यापार का बड़ा झटका देने की तैयारी…..

इस बार दिवाली मनेगी हिंदुस्तानी दिवाली – केवल भारतीय सामान से चीन को त्योहारी सीजन में 40हजार करोड के व्यापार का बड़ा झटका देने की तैयारी…..

?? कैट देश-भर में दिवाली के भारतीय सामान की लगाएगा 300 वर्चुअल प्रदर्शनी

सबला उत्कर्ष समाचार प्रतिनिधि संदीप तिवारी*

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल पर वोकल तथा आत्मनिर्भर भारत के आवाहन को वास्तव में अमली जामा पहनाने में कन्फेडरेशन आॅफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के नेतृत्व में देश भर के व्यापारी इस त्योहारी सीजन में चीन को 40000 करोड रुपए के बड़े संकल्प को लेकर इस बार की दिवाली को सही मायनों में हिंदुस्तानी दिवाली के रूप में मनाने में जुड़ गए हैं जिसमें चीनी सामान का बहिष्कार करते हुए केवल भारतीय सामान ही बेचा एवं खरीदा जाएगा।


हर वर्ष राखी से शुरू होकर दिवाली तक देश में लगभग 5 महीने का त्योहारी सीजन रहता है । और इस सीजन में सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक पिछले वर्षों में चीन लगभग 40000 करोड रुपए का त्योहारों से संबंधित सामान भारत को आयात करता है ।लेकिन इस बार देश भर में चीन के खिलाफ जिस प्रकार का वातावरण बना है उसके चलते चीन को लगभग 40 हजार करोड़ के बड़े व्यापार से हाथ धोना पड़ेगा । व्यापारियों ने यह भी तय किया है कि , इस त्योहारी सीजन में चीन का बना कोई भी सामान देश में नहीं बेचा जाएगा। उधर उपभोक्ताओं में भी भारतीय सामान ही खरीदने का जज्बा दिखाई दे रहा है।
कैट ने इस संबंध में देशभर में भारतीय सामान की आसान उपलब्धता को लेकर व्यापक रूप से तैयारियां शुरू कर दी है । और भारतीय सामान को बड़े रूप में देश भर में उपलब्ध कराने और उसके विक्रय के लिए कैट द्वारा देश भर में त्योहारों से संबंधित सामान की 300 से अधिक ऑनलाइन प्रदर्शनी लगाई जाएगी । जिसकी शुरुआत आज दिल्ली में कैट के कार्यालय में आयोजित एक लाइव डिस्प्ले और वर्चुअल प्रदर्शनी से हुई। कैट के इस अभियान में देश भर के 40000 से ज्यादा व्यापारिक संगठन जुड़ेंगे।
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल और पूनम गुप्ता ने कहा कि इस मामले में देश में एक बड़ी पहल की शुरुआत करते हुए कैट ने देशभर के व्यापारियों एवं लोगों से हिंदुस्तानी दिवाली मनाने का आह्वान करते हुए देश भर के व्यापारियों संगठनों को सलाह दी है कि, वह देश के कोने-कोने से दिवाली पर उपयोग में आने वाले सामान बनाने वाले स्थानीय कुम्हार , शिल्पकार, कारीगरों, मूर्तिकार , कलाकारों आदि को चिन्हित कर उनके बनाए हुए सामानों को व्यापारियों के द्वारा बिकवाए।
बी.सी. भरतिया , प्रवीण खंडेलवाल और पूनम गुप्ता ने यह भी बताया कि दिवाली से संबंधित सभी सामान जिसमें दिये, मोमबत्ती, बिजली की लड़ियां, बिजली के रंग बिरंगी बल्प, दुकानों एवं घरों को सजाने के लिए सजावटी सामान ,रंगोली, शुभ लाभ के चिन्ह, उपहार देने की वस्तुएं ,पूजने के लिए श्री गणेश जी, श्री लक्ष्मी जी और श्री हनुमान जी की मिट्टी से बनी मूर्तियां और अनेक प्रकार के सामान नए एवं अभिनव रूप में व्यापारिक संगठन स्थानीय लोगों से बनवाएं और व्यापारियों के द्वारा उनकी बिक्री दुकानों पर होगी । इससे कैट देश के सबसे निचले तबके के लोगों को आत्मनिर्भर बनाएगा और लोकल उत्पादों को बढ़ावा देना जिससे यह सामान देश के घर-घर तक पहुंचेगा। पूनम गुप्ता ने जोर देकर कहा कि देश के किसी भी कोने में भारतीय सामान की कमी नहीं होगी, और लोग पूरी उत्साह से इस बार हिंदुस्तानी दिवाली मनाएंगे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *