बॉलीवुड सिंगर अमित जैन ने लॉकडाउन काल में एक अलग ही रिकॉर्ड बनाया…

नई दिल्ली- : सबला उत्कर्ष समाचार प्रतिनिधि

– बॉलीवुड सिंगर अमित जैन ने लॉकडाउन काल में एक अलग ही रिकॉर्ड बनाया है. इन्होंने म्यूजिक कंपनी और डायरेक्टर के लिए कई गाने कंपोज किए. और लगभग 15 ऑनलाइन इवेंट के जज रहे जिनमें शारदा यूनिवर्सिटी और 90.8 एफएम द्वारा आयोजित कार्यक्रम भी थे. इन्हें बड़े-बड़े न्यूज़ चैनल द्वारा 45 सर्टिफिकेट मिले. अमित जैन जी को इंटरनेशनल पीस अवॉर्ड द्वारा भी सम्मानित किया गया. हाल ही में उन्होंने साजना नाम से एल्बम रिकॉर्ड की है. अल्टीमेट रोबोट तरुण गुप्ता द्वारा आयोजित ऑनलाइन शो के लिए उन्होंने अपनी आवाज में एक जिंगल कंपोज की. म्यूजिक के फायदे अनगिनत है म्यूजिक हमें हर प्रकार के मानसिक रोग और तनाव से दूर रखता है और हमारे मन को शांति प्रदान करता अमित जैन जी म्यूजिक के ऐसे ही फायदे को लेकर न्यूज़ में आर्टिकल् निकलवा आएंगे. अमित जी के अनेक प्रोजेक्ट जैसे मेरी शान है वर्दी नामक फिल्म में कई बड़े कलाकार जैसे पलक मुच्छल व नेहा कक्कड़ आदि के साथ उन्हें गाने का अवसर प्राप्त होगा. अमित जैन साथी में बॉलीवुड फिल्म और सिंगिंग रियलिटी शो दोनों कुछ ही समय में लाने की तैयारी कर रहे हैं और ऐसे ही अनेक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.

International peace award 2020
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *