अयोध्या मे होणे जा रही रामलीला के पदाधिकारीयोने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर अनुरोध करते होए निमंत्रण दिया.

नई दिल्ली : सबला उत्कर्ष ब्युरो :- आज अयोध्या में होने जा रही रामलीला के पदाधिकारी चेयरमैन राकेश बिंदल जी, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन वी.पी टंडन जी, अध्यक्ष सुभाष मलिक जी और सचिव शुभम गुप्ता जी रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी से मिले और अयोध्या की रामलीला में आने का अनुरोध करते हुए निमंत्रण दिया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक जी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी को रामलीला की तैयारियों को लेकर अवगत कराया। रामलीला कमेटी के कोषाध्यक्ष शुभम मलिक जी है। इस रामलीला में मुख्य भूमिका में माननीय सांसद और फिल्म स्टार मनोज तिवारी जी अंगद की और माननीय सांसद (गोरखपुर) और फिल्म स्टार रवि किशन जी भरत की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म स्टार श्री विन्दु दारा सिंह हनुमान जी के रूप में, फिल्म स्टार श्री असरानी जी नराद मुनी जी के रूप में, फिल्म स्टार श्री रज़ा मुराद जी अहिरावण जी के रूप में, फिल्म स्टार श्री शाहबाज खान जी रावण जी के रूप में नजर आएंगे, फिल्म स्टार श्री अवतार गिल जी सुबहुं और जनक के किरदार में, फिल्म स्टार राजेश पुरी जी सुतिकसं और निषादराज के किरदार में, अभिनेत्री रितु शिवपुरी जी केकई के किरदार में, अभिनेता राकेश बेदी जी विभीषण के किरदार मे, अभिनेता राकेश बेदी जी की बेटी सुलोचना के किरदार में नजर आएंगी। अयोध्या की रामलीला के मंचन में दर्शकों को आने की स्वीकृति बिल्कुल नहीं है। रामलीला को सिर्फ सैटलाइट चैनल्स, यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया चैनल्स पर ही 17 से 25 अक्टूबर तक शाम 7 बजे से 10 बजे तक दिखाया जाएगा। इस रामलीला का मंचन लक्ष्मण किला ( सरयू नदी तट), अयोध्या में होगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *