महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव का कार्टून फॉरवर्ड करने पर मारपीट, पूर्व नेवी अफसर का हालचाल जान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

सबला उत्कर्ष प्रतिनिधि: (संदीप तिवारी)

मुंबई के समता नगर में नौसेना के पूर्व अधिकारी मदन शर्मा की पिटाई के मामले में विवाद बढ़ता ही जा रहा है। एक ओर जहां पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घटना को लेकर उद्धव सरकार पर हमला बोला है, तो वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शनिवार को मदन शर्मा से बात की। रक्षा मंत्री ने कहा कि पूर्व सैनिकों पर इस तरह के हमले पूरी तरह अस्वीकार्य हैं।

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘रिटायर्ड नौसेना अधिकारी मदन शर्मा से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। पूर्व सैनिकों पर इस तरह के हमले पूरी तरह से अस्वीकार्य और अपमानजनक हैं।’ उन्होंने मदन शर्मा के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह बहुत ही गलत और स्टेट स्पॉन्सर्ड टेरर वाली स्थिति है। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने ट्वीट से उद्धव जी का ध्यान गुंडाराज की ओर खींचा है। 10 मिनट में 6 आरोपियों को छोड़ दिया गया।’

आपको बता दें कि मदन पर कथित तौर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से जुड़ा एक कार्टून शेयर करने पर हमला किया गया था। जिसके बाद उनकी बेटी शीला शर्मा ने शिवसेना को दोषी ठहराते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की अपील की थी। शीला का दावा था कि उनके पिता मदन शर्मा को एक मेसेज फॉरवर्ड करने के चलते धमकियां मिल रही थीं और फिर शिवसेना के कुछ लोगों ने उन पर हमला किया।

नेवी ऑफिसर पर हमला करने वाले आरोपियों के नाम

1) कमलेश चंद्रकांत कदम, उम्र 39 
2) संजय शांताराम मांजरे, उम्र 52 
3) राकेश राजाराम बेळणेकर, उम्र 31 
4) प्रताप मोतीरामजी सुंद वेरा, उम्र 45 
5) सुनिल विष्णू देसाई, उम्र 42 
6) राकेश कृष्णा मुळीक,उम्र 35

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *