गृह मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है 7 तारीख से शुरू अनलॉक-4 मेट्रो सेवा- यात्रियों का इंतजार खत्म…..*

गृह मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है 7 तारीख से शुरू अनलॉक-4 मेट्रो सेवा- यात्रियों का इंतजार खत्म…..* सबला उत्कर्ष समाचार राजश्री चौधरी

नई दिल्ली- राजधानी में कोरना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेट्रो सेवा को शुरू करने की सहमति नहीं बन रही है । इस कारणवंश पूरी संभावना है कि 1 सितंबर से शुरू हो रहे अनलॉक-4 मेट्रो सेवा को शुरू नहीं किया जाएगा।वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली मेट्रो को खोलने की वकालत की थी। उन्होंने यह भी दावा किया था कि, दिल्ली में कोरोना कि स्थिति नियंत्रण में है । तथा उद्योगधंधे को बढ़ावा मिले और सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने के लिए मेट्रो सेवा शुरू किया जाए।गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सहित एनसीआर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे । यदि ऐसे में मेट्रो सेवा को शुरू किया जाता है तो , स्थिति खराब हो सकती है। फिलहाल अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। 1 सितंबर माह से दिल्ली मेट्रो शुरू करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने पूरी तैयारी भी कर चुका था, लेकिन स्थिति और खराब हो सकती है। हालांकि अभी गृह मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है। फैसला लिया गया है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए अब स्पष्ट है कि 7तारिख से मेट्रो सेवा को शुरू किया जा रहा है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *