किसान के अध्यक्ष को सौंप अनुशंसा भिजवाई…

*सवाईमाधोपुर जिले के उपखंड वजीरपुर सबला उत्कर्ष समाचार प्रतिनिधि महेश चन्द्र शर्मा की रिपोर्ट


  • वजीरपुर – राजस्थान पटवार संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार निमीवाल द्वारा घोषित जनप्रतिनिधि जनजागृति ज्ञापन एवं अनुशंषा पत्र कार्यक्रम के तहत आज तहसील वजीरपुर के पटवारियों ने जिला महामंत्री शेरसिंह मीणा के नेतृत्व में भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष सुरेश मीणा को पटवारियों की समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। जिस पर किसान संघ के अध्यक्ष ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पटवारियों की अनुशंषा भिजवाई गई l

  • पटवार संघ के जिला महामंत्री शेरसिंह मीणा ने बताया कि ज्ञापन देने के दौरान जिला मीडिया प्रभारी करण सिंह जाट, तहसील अध्यक्ष पवन सिंह मीणा, उपाध्यक्ष राजकुमार वैष्णव, संयुक्त मंत्री वीरसिंह मीणा, संगठन मंत्री बृजबाला मीणा, कोषाध्यक्ष पवनशंकर शर्मा सहित पटवारी नरेश सिंह गुर्जर, शरीफ खान, बबीता महावर, पंकज जाटव मौजूद रहे l ज्ञापन प्रेषित करने से पूर्व पटवार संघ पदाधिकारियों द्वारा किसान संघ अध्यक्ष को पटवारी एक कोरोना योद्धा” डाक्यूमेंट्री दिखाकर पटवारियों द्वारा कोरोना काल में किए गये कार्यो के संबंध में जानकारी दी गई, साथ ही पटवारियों के कार्यो की बहुआयामी एवं तकनीकी प्रकृति के मद्देनजर पटवारियों को मिलने वाले अल्प वेतन के संबंध में अवगत कराया गया l इससे प्रभावित होकर किसान संघ अध्यक्ष द्वारा पटवारियों की मांगों यथा – पटवारी की वेतन विसंगति सुधार हेतु पूर्व में हुए समझौतो एवं पटवारी के कार्य की बहुआयामी (राजस्व, प्रशासनिक, तकनीकी आदि) प्रकृति के मद्देनजर ग्रेड पे – 3600 या पे लेवल 10 करने, ए. सी. पी. योजना के अन्तर्गत 9,18,27 वर्ष की सेवा अवधि के स्थान पर 7,14,21,28,32 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर चयनित वेतनमान दिये जाने, संगठन के साथ पूर्व में हुए समझौतो एवं संगठन द्वारा समय – समय पर प्रेषित ज्ञापनो के निस्तारण की अभिशंषा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार को भिजवायी गई l
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *