अयोध्या की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने नीलकंठ तिवारी और वाय. पी.सिंग से की मुलाकात…

अयोध्या : सबला उत्कर्ष ब्युरो :- आज अयोध्या की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक जी ने संस्कृति विभाग मंत्री नीलकंठ तिवारी जी और अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक डॉ. वाई.पी सिंह जी से मुलाक़ात करी । अध्यक्ष सुभाष मलिक(बॉबी) जी ने संस्कृति विभाग मंत्री नीलकंठ तिवारी जी को उद्घाटन समारोह में आने का निमंत्रण दिया और उनसे माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को उद्घाटन समारोह और समापन समारोह में बुलाने का अनुरोध किया और संस्कृति विभाग मंत्री नीलकंठ तिवारी जी ने 17 अक्टूबर उद्घाटन समारोह में आने का निमंत्रण स्वीकार किया। अयोध्या की रामलीला उत्तर प्रदेश सरकार और माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी और संस्कृति विभाग मंत्री नीलकंठ तिवारी जी के सहयोग से 17 से 25 अक्टूबर तक लक्ष्मण किला (सरयू तट नदी) अयोध्या में होगी। अयोध्या की रामलीला के मुख्य संरक्षक बीजेपी सांसद श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा जी है और संरक्षक निवर्तमान सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर जी ने अयोध्या में लीला मंचन की अनुमति देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और संस्कृति विभाग मंत्री नीलकंठ तिवारी जी को धन्यवाद व्यक्त किया।

अयोध्या की रामलीला के संरक्षक निवर्तमान सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर जी ने बोला कि इस बार रामलीला अयोध्या में होने जा रही है और यह रामलीला बहुत सुंदर और भव्य होगी। रामलीला कमेटी के चेयरमैन राकेश बिंदल जी ने बोला कि यह रामलीला लक्ष्मण किला, अयोध्या में होगी जिसमें दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी। दर्शक अपने घर पर बैठ कर इस रामलीला का आनंद ले सकेंगे। रामलीला कमेटी के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन वी.पी टंडन जी और अध्यक्ष सुभाष मलिक जी ने बोला हमारी रामलीला के अंदर 22 से 23 फिल्म स्टार काम कर रहे है और इस रामलीला में कई दृश्य पहली बार देखने को मिलेंगे जैसे हवा में उड़ते हुए हनुमान जी, ताड़का वध और हवा में राम-रावण का युद्ध। रामलीला कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल जी, वाइस प्रेसिडेंट श्री डी.आर खत्री, वाइस प्रेसिडेंट डॉ. छालेश चन्द जी, उपाध्यक्ष दयानन्द जी, वाइस प्रेसिडेंट गुलशन कुमार मागोन जी और कोषाध्यक्ष शुभम मलिक जी है। इस रामलीला में मुख्य भूमिका में माननीय सांसद और फिल्म स्टार मनोज तिवारी जी अंगद की और माननीय सांसद (गोरखपुर) और फिल्म स्टार रवि किशन जी भरत की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म स्टार श्री विन्दु दारा सिंह हनुमान जी के रूप में, फिल्म स्टार श्री असरानी जी नराद मुनी जी के रूप में, फिल्म स्टार श्री रज़ा मुराद जी अहिरावण जी के रूप में, फिल्म स्टार श्री शाहबाज खान जी रावण जी के रूप में नजर आएंगे, फिल्म स्टार श्री अवतार गिल जी सुबहुं और जनक के किरदार में, फिल्म स्टार राजेश पुरी जी सुतिकसं और निषादराज के किरदार में, अभिनेत्री रितु शिवपुरी जी केकई के किरदार में, अभिनेता राकेश बेदी जी विभीषण के किरदार मे, अभिनेता राकेश बेदी जी की बेटी सुलोचना के किरदार में नजर आएंगी। अयोध्या की रामलीला के मंचन में दर्शकों को आने की स्वीकृति बिल्कुल नहीं है। रामलीला को सिर्फ सैटलाइट चैनल्स, यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया चैनल्स पर ही 17 से 25 अक्टूबर तक शाम 7 बजे से 10 बजे तक दिखाया जाएगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *