सदर बाज़ार क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर निकाली भव्य झाँकियाँ – जी-20 की भव्य झांकी आकर्षण

*श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सदर बाज़ार क्षेत्र में निकाली भव्य झाँकियाँ*

*जी-20 की झांकी का भव्य आकर्षण*

सबला उत्कर्ष समाचार प्रतिनिधी…. नई दिल्ली – पूर्व महापौर श्री जयप्रकाश ने आज बताया कि सदर बाज़ार क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बड़ी ही धूमधाम से मनाया 37 महोत्सव। उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य झांकी निकाली गई जिसमें जी-20 की झांकी एक आकर्षण का केंद्र थी ।

श्री जयप्रकाश ने बताया कि जी-20 की अध्यक्षता देश के लिए गर्व की बात है और यह वैश्विक शिखर सम्मेलन विश्व पर भारत की छाप छोड़ने वाला है और आने वाले दशक को भारत के दशक में बदलने का माध्यम बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह वैश्विक स्तर पर देश की संस्कृति को प्रदर्शित करने का यह एक बेहतरीन मंच है। उन्होंने बताया कि देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आज विश्व की सबसे बड़ी शक्तियों के साथ क़दम से क़दम मिलाकर चल रहा है जिससे देश का हर नागरिक गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने बताया कि भारत के लिए जी-20 सम्मेलन विश्व पटल पर छाने का एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान सदर बाज़ार क्षेत्र में जी-20 की भव्य झांकी निकाली गई, जो देश की भव्य सांस्कृतिक दर्शाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नागरिकों के लिए यह झांकी एक आकर्षण का केंद्र बनी ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *