आंध्र प्रदेश के गुंटुर मैं बंधक तीन लड़कियों को छुड़ाया गया

सबला उत्कर्ष समाचार; (संदीप तिवारी) समाज में मानव जागृति अभियान और मानवता को सही मायने में साक्षात्कार करने वाला एक परिवार जाग मानव जाग परिवार की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय लक्ष्मी पांडे ने कहा हमें गर्व है कि आज हम अपने देश की तीन बेटियों की इज्जत और जान की सुरक्षा और उनके घर वापसी में सफल हो पाए पिछले 10 सितंबर को हमारे परिवार के केरल के प्रदेश अध्यक्ष जयेश बलान जी के द्वारा एक खबर आई कि रविंद्र ठेकेदार नामक एक भ्रष्ट आता ताई के द्वारा 10,15 लड़कियों को आंध्र प्रदेश के गुंटूर के कल्पतरू सेविंग मिल नामक कंपनी में काम दिलाने के बहाने ले जाया गया इसके लिए उस रविंद्र ठेकेदार ने कल्पतरू सेविंग मिल के जनरल मैनेजर रत राम जि से उसने कुछ पैसे ले रखे थे

यह बात जब लड़कियों को पता चला सारी मासूम लड़कियां किसी भी तरह से अपनी जान छुड़ाकर भाग निकली और डॉली वर्षा और जीतू नामक हमारी कुछ लड़कियां उस जनरल मैनेजर के चंगुल में फंस गई जनरल मैनेजर के द्वारा उन्हें 15 दिन से बंधक बनाया गया और उन्हें इस आधार पर उसने कैद किया कि जब तक वह पैसे नहीं देगा तब तक यही कैद रहोगी,पिछले 10 सितंबर को यह खबर मिली हम कंपनी के जनरल मैनेजर और एमडी से बात करके लड़कियों को उनके कैद खाने से आजाद करके छुड़ाये।

लेकिन कंपनी के एमडी और जनरल मैनेजर ने उन्हें घर वापस भेजने के किसी भी सुविधा को मुहैया करवाने से इनकार कर दिया। किसी भी तरह से डरी सहमी भूखी प्यासी हमारी बंधक से आजाद लड़कियां गुंटुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची जहां उनके पास न तो खाने को पैसे थे ना ही उनके पास आने जाने के लिए भाड़ा या कोई भी ऐसी सुविधा जिससे वे सही सलामत अपने घर उड़ीसा पहुंच सके इसी क्रम में 11 तारीख को बिहार प्रदेश सचिव आदरणीय भरत कुमार सिंह भैया जी के नेतृत्व में ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल से हमारा संपर्क हुआ और काउंसिल के राष्ट्रीय जनरल सचिव आदरणीय एसपी सिंह जी के नेतृत्व में सभी गार्ड भाइयों का भरपूर विशेष महत्वपूर्ण योगदान हमें प्राप्त हुआ जिसमें आदरणीय दनियाल सर गुंटूर से, आदरणीय रत्नेश जी भुवनेश्वर से, आदरणीय दीपक जी विशाखापट्टनम से, आदरणीय आलम खान भाई भुवनेश्वर से आर के चांद सुखदेव दास और भी अपने सभी गार्ड भाइयों के पूर्ण मॉनिटरिंग और संपूर्ण सहयोग से हमारी इन लड़कियों को टिकट की व्यवस्था से लेकर उनके खाने-पीने की अच्छी व्यवस्था के साथ गुंटूर से भुवनेश्वर और भुवनेश्वर से उनके अपने घर उड़ीसा भेजा गया काफी डरी सहमी लड़कियां अपने अदम्य हिम्मत और साहस का परिचय देते हुए लगातार फोन कांटेक्ट पर बनी रही और सिर्फ फोन कांटेक्ट के सहारे आज हमने बहुत बड़े मिशन में कामयाबी हासिल कर ली है जबकि इस मामले में अच्छे अच्छे बड़े संगठनों ने हाथ खड़े कर दिए बड़े नेताओं और मंत्रियों की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला लेकिन आज समस्त देश में ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के सभी गार्ड भाइयों ने मिलकर देश की बेटी की जान और इज्जत को सही सलामत अपने घर वापसी करवाये इसके लिए हमारे जाग मानव जाग परिवार तहे दिल से उनका धन्यवाद देता है आभार प्रकट करता है निशब्द हम सभी एक दूसरे के सहयोगी बनकर अपनी बेटियों की घर वापसी करा पाए इससे यह साबित होता है आज भी मानवता जिंदा है और सही अर्थों में यही नर सेवा नारायण सेवा है अन्यथा 99% समाजसेवी संगठन और समाजसेवी व्यक्तित्व के नाम पर लोग सिर्फ अपनी जेब भरने का कार्य करते हैं और अपने लिए एक आय का साधन ढूंढने लगते हैं

लेकिन जाग मानव जाग परिवार का ऐसा कोई उद्देश्य नहीं है हमारा परिवार निस्वार्थ देश के कोने कोने में सबकी मदद के लिए तत्पर तैयार रहता है ऐसे में मैं अपने देश के सबसे बड़े संगठन अपने रेलवे गार्ड भाइयों का कोटि-कोटि धन्यवाद देती हूं कोटि-कोटि नमन करती हूं प्रणाम करती हूं इन भाइयों का सहयोग भैरव रूपी भाई बनकर संरक्षके के रूप में एक बहुत बड़े शक्ति का और साहस का वरदान प्राप्त हुआ जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय जनरल सचिव एसपी सिंह जी के नेतृत्व में किया गया एक बार फिर से मैं अपने परिवार के बिहार प्रदेश सचिव और मुगलसराय के गार्ड बीके सिंह विशाखापट्टनम से दीपक जी भुवनेश्वर से आलम खान गुंटूर से रत्नेश जी, दानियाल सर और अपने सभी गार्ड भाइयों का संकेत धन्यवाद देती हूं और विशेष धन्यवाद दानियाल सर का जो गुंटुर रेलवे स्टेशन पर मौके पर अपने सहयोगी गार्ड भाई के साथ पहुंचकर अपनी गाड़ी में इन लड़कियों को बैठाकर टिकट की व्यवस्था करा करभूखी प्यासी लड़कियों को खाना खिला कर उनके हाथ में पैसे दिलवा कर भुवनेश्वर के लिए रवाना किए

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *