दिव्या गुसाईं हुई नेशनल अकाली दल महिला विंग की प्रदेश महासचिव नियुक्त…

नेशनल अकाली दल लड़ेगा आम आदमी की बुनियादी लड़ाई – परमजीत सिंह पम्मा…

दिव्या गुसाईं हुई नेशनल अकाली दल महिला विंग की प्रदेश महासचिव नियुक्त…

दिल्ली : सबला उत्कर्ष : पश्चिमी दिल्ली के रमेश नगर में नेशनल अकाली दल की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा राष्ट्रीय महासचिव बिंदिया मल्होत्रा महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना धवन वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मीत कौर बिंद्रा ने दिव्या गुसाईं को नेशलन अकाली दल में दिल्ली प्रदेश महिला विंग का महासचिव नियुक्ति कर नियुक्ति पत्र सौंप कर स्वागत किया।
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा आम लोगों की समस्या सरकार तक पहुंचाना उनका लक्ष्य है क्योंकि आम आदमी इस समय काफी दिक्कत का सामना कर रहा है चाहे रोजगार की समस्या हो या स्कूल फीस का मामला यहां तक की बढ़ते हुए बिजली बिल से भी लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मगर उनकी समस्याओं को कोई भी राजनीतिक पार्टी सुनने को तैयार नहीं है।
परमजीत सिंह पम्मा व बिंदिया मल्होत्रा ने कहा, जिस प्रकार सरकार ने लाटरी बंद की थी इसी प्रकार सरकार को ऑनलाइन गेमें भी बंद कर देनी चाहिए इससे बच्चों का भविष्य बिगड़ रहा है और बच्चे इतना गेमों के नशे में चले जाते हैं जिससे उन्हें गेम खेलने को रोकने पर वह अपने परिवार पर ही हमला कर देते हैं। यहां तक की कुछ बच्चों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ गया है।
इस अवसर पर भावना धवन वा रशमीत कौर बिंद्रा ने कहा कि नेशनल अकाली दल देश के अन्य राज्यों में से भी अपने समाज के हितों के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे जो सदस्यों है उन्हें उच्च पदों पर लिया जा रहा है। जिससे हम सब देश व समाज के हित के लिए और कार्य कर सकें।
इस अवसर पर दल के राष्ट्रीय सचिव मनजीत सिंह, दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष कुलदीप सिंह मरवा, सुदर्शन कुमार,राकेश धवन, कन्हैया,महिला विंग की राष्ट्रीय सचिव धर्म देवी,रविंदर कौर,संध्या इंदौरा,बलविंदर कौर अमृत कौर, प्रीती गुप्ता,रजनी बंगा ,रामप्यारी,गीता,नगेंद्र कौर,रज्जी नागी, सोनिया गाबा, किरण खट्टर,अरविंदर कौर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *