भलस्वा लैंडफिल साइट की उंचाई हो रही है कम; दिल्ली में कूड़े को लेकर आम आदमी पार्टी फैला रही है भ्रम- महापौर


सबला उत्कर्ष समाचार राजश्री राहुल चौधरी

नई दिल्ली-
उत्तरी दिल्ली के महापौर श्री जय प्रकाश ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में कूड़े को लेकर दिल्लीवासियों में भ्रम फैला रही है। जबकी उत्तरी दिल्ली नगर निगम लगातार ठोस अपशिष्ट पदार्थों का निपटान के कार्य में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने पिछले साल अक्टूबर महीने में भलस्वा लैंडफिल साइट पर 15 ट्रॉम्मेलिंग मशीनें लगाई थी जो 4500 मीट्रिक टन कूड़े का निपटान प्रति दिन कर रही है और जल्द ही 3 और ट्रॉम्मेलिंग मशीनें लगाई जाएंगी।
महापौर ने बताया कि लगभग 7,10,900 मीट्रिक टन कूड़े का ट्रॉम्मेलिंग द्वारा निपटान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि लगभग 92,970 मीट्रिक टन अक्रिय सामग्री को भलस्वा लैंडफिल साइट से बदरपुर में एनटीपीसी के इको-पार्क व निचले इलाकों में भेजा गया है। अक्रिय सामग्री के डंपिंग के लिए वैकल्पिक स्थानों की पहचा कि जा रही है। लगभग 11,300 मीट्रिक टन मलबे को भी भलस्वा लैंडफिल साइट से हटाया गया है।


महापौर ने बताया कि पहले टीले से लगभग 54,500 वर्गमीटर और 11 मीटर की ऊँचाई और दूसरे टीले से लगभग 6100 वर्गमीटर और 12 मीटर की ऊँचाई तक कूड़े को भलस्वा लैंडफिल साइट से साफ किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम लगातार भलस्वा लैंडफिल साइट में कूड़े की उंचाई को कम करने व दिल्ली को कूड़ा मुक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने निगम का दिल्ली को कूड़ा मुक्त बनाने में सहयोग किया है पहले उस पर मंथन करे। दिल्ली को साफ व स्वच्छ बनाने हेतु भारत सरकार ने निगम को विभन्न माध्यमों से सहायता प्रदान की है ना की दिल्ली सरकार ने।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *