शाहपुर जाट के फैशन स्ट्रीट में एक अलग शोरूम- “त्रिस्वरा

शाहपुर जाट के फैशन स्ट्रीट में एक अलग शोरूम- “त्रिस्वरा”

सबला उत्कर्ष समाचार प्रतिनिधि दिल्ली

शाहपुर जाट के फ़ैशन स्ट्रीट में एक अलग क़िस्म का शोरूम खुला है। हालाँकि इस शोरूम में भी अन्य शोरूम की तरह कपड़े हैं परंतु अंतर यह है कि इस शोरूम में जो भी कपड़े हैं, वे सारे हस्तकरघा (handloom) से बने हुए हैं। कपड़ों में जो कढ़ाई में की गई है वो हाथ की कढ़ाई (hand embroidery) है। यहाँ तक कि शोरूम में डिस्प्ले किए हुए लेहंगों, सलवार सूट इत्यादि में तो तुरपाई भी हाथ से ही की हुई है (hand-hemming)।

यह शोरूम “त्रिस्वरा” ब्रांड का शोरूम है और इसकी डिज़ाइनर का नाम अपराजिता है। अपराजिता ने बताया कि उनका उद्देश्य एक तरफ़ महिलाओं के सामने उत्कृष्ट कपड़े एवं डिज़ाइन लाना अवश्य है परंतु दूसरी ओर उनका उतना ही महत्वपूर्ण लक्ष्य है कि देश भर के बुनकरों एवं कशीदाकारी की उत्कृष्ट कला को भी जनता के सामने लाया जाए।

“त्रिस्वरा” में चंदेरी, बनारसी, भागलपुरी, बंधेज एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों में बुनकरों द्वारा बनाए गए कपड़ों पर कशीदाकारी कर नये-नये डिज़ाइन लाए गए हैं। “त्रिस्वरा” के सेलक्शन में लेहंगों, सलवार सूट, साड़ियाँ तथा पुरुषों के लिए बंडी तथा कुर्ता पजामा में उपलब्ध है।

माँ दुर्गा के नाम पर आधारित इस ब्रॉड ने इस शोरूम को दुर्गापूजा के अवसर पर भी शाहपुर जाट में प्रारंभ किया है। 25 नवंबर से प्रारंभ होने वाले लगन के लिए “त्रिस्वरा” में बहुत ही महीन एवं बारीकी से कशीदाकारी किये हुए लेहंगे लाए गए हैं जिसे देखकर किसी का भी मन ख़ुश हो जाए। तरह-तरह के रंगों के लेहंगे शोरूम के लाइट की रोशनी में जगमगा रहे हैं। इस नए शोरूम के आने से शाहपुर जाट के फ़ैशन स्ट्रीट में भी एक नई ऊर्जा दिख रही है।

आशा किया जाता है ही नए ब्रांडों के आने से शाहपुर जाट की चमक में चार चाँद लगेगा और कोरोना काल के पूर्व से भी बेहतर प्रदर्शन दिखेगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *