*राधे माँ के अनन्य भक्त एवं मशहूर उद्योगपति शिवजी गुप्ता का निधन*
शिवजी चाचा के नाम से मशहूर एवं मुंबई के मालाड स्थित सुप्रसिद्ध ‘एम.एम. मिठाईवाला’ के मालिक का निधन गत 18 नवम्बर को मुंबई में हो गया। शिवजी गुप्ता जी एक मशहूर उद्योगपति होने के साथ-साथ एक सच्चे समाजसेवी भी थे। जीवनभर उन्होंने समाज के हित में निरंतर कार्य किए। शिवजी गुप्ता जी श्री राधे माँ जी के अनन्य व प्रिय भक्त थे। वे श्रीराधे माँ जी के हर सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। उनके जाने के पश्चात् उनकी इस खाली जगह को भर पाना अत्यंत मुश्किल है। वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार बोरीवली में किया गया। उनके निधन से उनके पैतृक ग्राम और घर-परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। शिवजी गुप्ता को श्रद्धांजलि देने हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए व उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। वे अपने पीछे अपनी पत्नी श्रीमती मीना गुप्ता, पुत्री एवं दामाद व चारों भाइयों का भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। दुःख की इस घड़ी में समस्त गुप्ता परिवार को ईश्वर सहनशक्ति प्रदान करें।