पूर्व महापौर श्री जय प्रकाश ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर गरीबों को वितरित किया 4 किलो गेहूं व 1 किलो चावल
दिल्ली – उत्तरी दिल्ली के पूर्व महापौर श्री जय प्रकाश ने आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत गरीब लोगों को 4 किलो गेहूं व 1 किलो चावल वितरित किया।
श्री जय प्रकाश ने बताया कि देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिवस 17 सितंबर 2021 को है जिसकी शुरुआत आज हमने नर सेवा नारायण सेवा अभियान के द्वारा की है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के गरीब नागरिकों को परिवार के हर सदस्य के लिए 4 किलो गेहूं व 1 किलो चावल वितरित किया गया है। इसके साथ ही कल क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाएगा जहां पर नागरिक अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकते हैं व कोविड-19 लगवा सकते हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वह इन स्वास्थ्य शिविरों का लाभ उठाएं और अपने स्वास्थ्य की जांच करवाएं।
श्री जय प्रकाश ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं हमने अस्पतालों में मरीजो को फल बांटने से इसकी शुरुआत की है।

