हमीरपुर – कब्रिस्तान के दलदल का पानी पीने को मजबूर स्थनीय

हमीरपुर:- भले ही कुछ क्षण के लिए ग्रामीणों को कीचड़ में खड़ा कर फोटो खिंचवाई गयी हो लेकिन वास्तविकता यही है।

भले ही जिलाधिकारी ने एक अभियान के तहत स्वच्छता संबंधी जमीनी हकीकत जानने के लिये तामाम प्रयास किये हैं, लेकिन जब नीचे बैठे जिम्मेदार ही सिस्टम में तो भला एक व्यक्ति कैसे समूचे जनपद के 331 ग्राम पंचायतों में

दरअसल मामला मौदहा विकास खंड के गांव मकरांव का है जहां के तकरीबन आधा दर्जन से अधिक परिवार कब्रिस्तान से पेयजल की पूर्ति कर रहे हैं

जबकि ग्रामीणों ने दर्जनों बार अपनी समस्या से ग्राम प्रधान को अवगत करवाया लेकिन तमाम प्रधान आये और चले गए पर समस्या आज भी वही है। दिन हो या रात बच्चे हों या बड़े लेकिन कब्रिस्तान में भरे तालाब जैसे कीचड़ से गुजरने के बाद ही प्यास बुझेगी।

लेकिन अब त्रस्त ग्रामीणों ने बड़ी आस लेकर मौजूदा उपजिलाधिकारी को लिखित शिकायत देकर अपनी व्यथा बताई है।

Report – Vivek Kumar Yadav

Hamirpur (Up)

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *