विपक्ष का हल्ला बोल भारत बंद सड़क के साथ सोशल मीडिया पर भी जंग, कृषि बिल का विरोध

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि विधेयकों के विरोध में आज भारत बंद बुलाया गया है. किसानों के द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में रेल रोको और रास्ता रोको अभियान चलाया जा रहा है. इस बंद को कई राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिल रहा है, इस बीच नेताओं के द्वारा सोशल मीडिया पर भी हल्ला बोल किया जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कृषि बिल को लेकर कृषि मंत्री का एक इंटरव्यू ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास किए, इसके बाद भी हाल ही में संसद में पारित कृषि विधेयक उनके लिए क्यों जरूरी हो गए थे.

राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस बिल को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा. तेजस्वी ने लिखा कि नीतीश कुमार को लगता है कि वो आसानी से लोगों को बेवकूफ बना लेंगे. CAA/NRC बिल के पक्ष में वोटिंग करने के बाद दिखावटी विरोध करना, किसानों का जीवन तबाह करने वाले कानून के पक्ष में वोटिंग कर अब खामियां गिनवा रहे हैं. 

राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने भी शुक्रवार को इस मसले पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि जब जब संसद एक बेजान इमारत में तब्दील की जाती है तब तब सड़कें और खेत खलिहान रौशन हो उठती है. खेतिहर समाज का हर हिस्सा अब सांसद है सवाल तो पूछेगा.. #25सितंबर_भारतबन्द

गौरतलब है कि शुक्रवार को देश के कई किसान संगठनों ने भारत बंद बुलाया है. इनमें करीब दो दर्जन पार्टियों ने भी समर्थन दिया है. केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में दोनों सदनों से तीन कृषि विधेयक पास कराए गए हैं, हालांकि अभी इनपर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ताक्षर नहीं हुए हैं. 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *