फिल्म ‘चीर हरण’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे निर्देशक-अभिनेता कुलदीप रुहिल…

फिल्म ‘चीर हरण’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे निर्देशक-अभिनेता कुलदीप रुहिल

हाल ही में अभिनेता-निर्देशक कुलदीप रुहिल अपनी आनेवाली फिल्म ‘चीर हरण’ के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे। डिलाइट डायमंड सिनेमा में फिल्म का प्रमोशनल एवं प्रेस शो का आयोजन किया गया था। बता दें कि ‘चीर हरण’ में जाट आरक्षण के विरोध की पूरी कहानी और उस विरोध के दौरान छूट गईं कुछ अहम जानकारियों के बारे में बताया गया है। यह फिल्म 29 जनवरी को रिलीज़ होगी।
मीडिया से बात करते हुए कुलदीप रुहिल ने कहा, ‘मैंने वर्ष 2016 में शुरू हुए जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान ही ‘चीर हरण’ बनाना शुरू किया था। उस वक्त मैंने पूरे हरियाणा का दौरा किया था तो पता चला था कि जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान की बहुत सारी अहम चीजें पूरी तरह से मीडिया समाचारों में नहीं दिखाई गईं। इसलिए मैंने उन समाचारों को दस्तावेज के तौर पर सहेजनस शुरू कर दिया, क्योंकि फिल्म ही वह एकमात्र माध्यम है जिसके जरिये मैं सच्चाई के साथ उन सारी बातों एवं घटनाओं को लोगों तक पहुंचा सकता था। उसके बाद डॉक्यूमेंट्री का रूप देते हुए इसे 37 दिनों में शूट किया। हम इसे अब सिनेमाघरों में रिलीज कर रहे हैं, क्योंकि अभी सिनेमा हॉलों में सिनेमा की कोई भीड़ नहीं है, फिल्मकारों को खाली सिनेमाघर मिलने की कोई जल्दबाजी नहीं है और लोग आसानी से टिकट खरीदकर इसे देख सकते हैं।’

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *