डंपर चोरी करने वाला आरोपी, चोरी के डंपर सहित पुलिस थाना ताजी तेजाजी नगर द्वारा गिरफ्तार

आरोपी ने डंपर चोरी कर छुपा दिया था उसे, जंगल में कचरे व पेड़ों की आड़ में।

इंदौर : सबला उत्कर्ष न्यूज मुकुल खत्री :- दिनांक 2 अक्टूबर 2020 – शहर में अपराध नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय इंदौर ज़ोन व श्रीमान उप महानिरीक्षक महोदय इंदौर शहर द्वारा संपत्ति संबंधी अपराध घटित होने पर त्वरित कार्यवाही कर, आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बराम गी के निर्देश दिए गए हैं।

उक्त निर्देशों के पालन में संपत्ति संबंधी अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे धड़पकड़ अभियान के दौरान ही दिनांक 29-30.09.20 की रात्रि में आदिनाथ स्टेट कॉलोनी गेट के पास बायपास रोड से एक डंपर/ट्रक न MP-09/GE- 4102 चोरी होने की सूचना सुबह फरियादी प्रकाश कुशवाह द्वारा दी गई। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर थाने पर अपराध क्रमांक 482/ 20 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक इंदौर पूर्व श्री विजय खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-3 श्री शशिकांत कनकने एवं सीएसपी आजाद नगर श्री आलोक शर्मा द्वारा उक्त डंपर पर चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर, डंपर बरामद करने हेतु थाना प्रभारी तेजाजी नगर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उक्त दिशा निर्देशों के पालन में एवं घटनास्थल पर प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सूत्रों से पता चला कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा संदिग्ध अनिल भील निवासी मूसाखेड़ी का हो सकता है जो ट्रक डंपर भी चलाता है। उक्त सूचना पर मुखबिर तैनात कर संदिग्ध अनिल भील पिता मगन निवासी शिव नगर मूसाखेड़ी कि पता रसी गोपनीय रूप से की गई तो पता चला कि उक्त संदिग्ध घटना की रात्रि से गायब है तथा घर पर नहीं आ रहा है तत्पश्चात मुख् बिर सूचना के आधार पर आज आरोपी अनिल पिता मगन महावीर जाति भील 23 वर्ष नि शिवनगर मुसाखेडी को नयापुरा थाना सिमरोल क्षेत्र से गिरफ्तार कर उसकी सूचना पर जंगल में घूडे व पेड़ों की आड़ में छिपाकर रखे डंपर को बरामद किया गया है।

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री आरएनएस भदौरिया, एस आई दिलीप देवड़ा व बल के अतिरिक्त सिमरोल पुलिस की भी उल्लेखनीय भूमिका रही है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक पूर्व द्वारा पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *