खेल मंत्री से मिलकर दूर कराऊंगा खेल और खिलाड़ियों की समस्याएं: मा. रामदास आठवले…

खेल मंत्री से मिलकर दूर कराऊंगा खेल और खिलाड़ियों की समस्याएं: मा. रामदास आठवले.

आरपीआई के खेल प्रकोष्ठ का होगा देशभर विस्तार

नई दिल्ली, 3 मार्च। सबला उत्कर्ष : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मान. श्री रामदास आठवले ने कहा है कि खिलाड़ियों की समस्याओं को दूर कराने के लिए वे खेल मंत्री से मिलेंगे।

यहां अपने 11, सफ़दरजंग रोड, नई दिल्ली स्थित आवास पर बुधवार को केंद्रीय मंत्री ने अपनी पार्टी आरपीआई के खेल प्रकोष्ठ का शुभारंभ किया। श्री आठवले ने दिनेश खांडा को प्रकोष्ठ की कमान सौंपी। मुख्य संगठक के तौर पर दिनेश खांडा पूरे देश में आरपीआई के खेल प्रकोष्ठ का विस्तार करेंगे। इससे खेल जगत से जुड़े लोगों को जोड़ा जाएगा।

आरबीआई खेल प्रकोष्ठ की आज से शुरुआत करते हुए माननीय मंत्री जी ने कहा कि खिलाड़ियों की जो भी समस्याएँ होगी समाधान के लिए मैं खेल मंत्री से बात करूंगा और हर संभव मदद करूंगा।रिपब्लिकन पार्टी और भारत सरकार के मंत्री होने के नाते मैं पूरा साथ दूंगा। आरपीआई खेल प्रकोष्ठ की देश के सभी राज्यों और जनपदों में कार्यकारिणी गठित की जाएंगी। इस मौके पर देश के विभिन्न राज्यों के सैकड़ों खिलाड़ी मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *