करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

हमीरपुर – जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र में अचानक से घरों में प्रवाहित हुए हाइटेंशन करंट की चपेट में आने से एक 18 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने , मुवावजे व कार्यवाही की मांग को लेकर महोबा झांसी मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे आवागमन बाधित हो गया घटना की जानकारी पर मौके पर पहुँची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन अपनी मांगो को लेकर अड़े रहे

मामला राठ कोतवाली क्षेत्र के कुल्हेंडा गाँव का है, जहाँ पर एक 18 वर्षीय युवक की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई, ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही से घरों में हाइटेंशन लाइन का करंट दौड़ गया, जिसमें अपने घर में मोबाइल चार्ज पर लगा रहा युवक करंट की चपेट में आ गया जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई,
विद्युत विभाग पर लापरवाही आरोप लगाते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने झांसी महोबा मुख्य मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया, जिससे सड़क पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नही माने, वह अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे,मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचे उप जिला अधिकारी अशोक कुमार यादव ने लोगों को समझा बुझाकर कर शांत कराया, औऱ विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर नियमानुसार मृतक के परिजनों को 5 लाख और घायलों को ₹50 से 70 हजार दिलाने का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया है फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *